UA-44034069-1

Wednesday, November 2, 2011

खुश रहे तू सदा, ये दुआ है मेरी..




अभी बचपन के दौर में है, शरीर में जोश है, इसलिए भीतर पनप चुकी बीमारी अभी उभर नहीं रही, लेकिन शर्तिया तौर पर जिस तरह शरह का मिजाज़ बदल रहा है, इसकी सेहत बहुत बिगड़ जायेगी. इलाज तो यह है कि अभी से परहेज शुरू कर दिया जाये.
यह कहा जा रहा है उस बच्चे शहर के बारे में जिसे सिटी ब्यूटीफुल कहा जाता है. बच्चा इसलिए कि कुछ समय पहले कोलकाता ने उसके तीन सौ साल और फिर हैदराबाद ने बसासत के पांच सौ साल पूरे किये हैं और बुढापे की और बढ़ चले हैं. लिहाजा पचास साल के इस चंडीगढ़ को तो टीनएजर ही कहा जायेगा. अब ऐसा शायद न रहे. जिस तरह शहर का चेहरा बदल रहा है, उससे लगता है कि शहर की सेहत भी बहुत अच्छी नहीं रहेगी.
शहर के पुराने बाशिंदे याद करते हैं कि शहर कितना हसीन और सेहतमंद था. अस्पताल और डिस्पेंसरियां खाली पड़ी रहती थी. कार्ड बनवाने के लिए लाइन में लगने जैसी बात सुनना मजाक लगता था. और डाक्टर भी ऐसे कि मर्ज़ के साथ मरीज़ के घर-भर में सदस्यों की बिमारी का इतिहास और गणित उँगलियों पर रखते थे.
चंडीगढ़ बसने के दिनों से सेक्टर 21 में रहने वाले तिरलोक ठुकराल मेरे साथ पढ़े हैं स्कूल में. इनसे बात कि तो बताया कि एक मामूली सी बीमारी के चलते उन्हें सेक्टर 22 के पोलीक्लिनिक जाना पड़ा. उन्हें यकीन नहीं हुआ कि यह वही हेल्थ सेंटर है जहाँ गिनकर दो या तीन डाक्टर हुआ करते थे और मरीजों की बाट जोहते थे. अब इतने डाक्टर और उनके कमरों के बाहर लगी मरीजों की भीड़.
यह एक घटना है यह बताने के लिए कि शहर में इलाज की सुविधाएं तो तेजी से बढ़ी हैं लेकिन मरीज जितनी तेजी से बढे हैं, उससे लगता है जैसे सारा शहर ही बीमार हो गया है.
पहले एक पीजीआई था, एक 'सोलां' और एक 'बाई' वाला हेल्थ सेंटर. डिस्पेंसरियां तो जैसे बच्चों के लुकाछिपी खेलने के लिए बनायी गयी थी. दूर-दराज़ से रेफर कराकर और घरेलु नुस्खों से ही ठीक हो जाने वाली सर्दी-जुकाम जैसी मामूली बीमारी लेकर पीजीआई में दाखिल होने का रिवाज भी नहीं था. वैसे तो मरीज़ 'बाई' वाले हेल्थ सेंटर से ही दवाएं ले लिया करते थे और सेक्टर 21 में सैनिक रेस्ट हाउस के पिछवाड़े में मलेरिया सेंटर में खून की जांच करा लिया करते थे. बहुत हुआ तो रेबीज़ से बचाव के लिए पेट में टीके लगवाने के लिए सेक्टर 19 की डिस्पेंसरी चले जाते थे.
मुझे पिछले दिनों सेक्टर 22 के पोलीक्लिनिक में जाना पड़ा. मुझे हैरानी हुयी कि इस 'हेरिटेज' भवन का मेन दरवाजा बंद करके इसे दूसरी तरफ से कर दिया गया है. मरीजों के लिए बनाए गए बड़े से हाल को अलुमिनियम की पार्टीशन से कमरों में बदल दिया गया है और चंडीगढ़ का नक्शा बनाने वाले फ्रेंच आर्किटेक्ट ली कार्बुजिये के ट्रेड मार्क ईंटो की जाली वाले डिजाइन को बंद कर दिया गया है. चंडीगढ़ के माई-बाप कहलाने वाले अफसरों ने इतना दिमाग लगाने की जेहमत नहीं उठाई कि शहर के पहले हेल्थ सेंटर को बचने के लिए किसी और डिस्पेंसरी को बड़ा बना देते. साथ लगी फोटो पुराने मेन गेट के सामने से ली गयी है.
'सोलां' में दाखिल होना बड़ी बात हुआ करती थी. नतीजा, जिस पीजीआई के इमरजेंसी में पड़े मरीज़ को दाखिल कराने के लिए मिन्नतें करनी पड़ती हैं, उसी पीजीआई के पांचवी मंजिल पर बने जनरल वार्ड में मरीज़ कम और डाक्टर अधिक नज़र आते थे. अब हालात हैं कि पीजीआई में हर रोज़ पांच हज़ार मरीज़ आते हैं.
तब डाक्टर और मरीज़ का आपसी रिश्ता सा हुआ करता था. डाक्टर पूरे परिवार की बीमारियों की केस हिस्टरी रखते थे. शहर का माहौल ऐसा बदला है कि डाक्टर के साथ मरीज़ का रिश्ता और मरीज़ के बारे मं उसकी याददाश्त कार्ड पर लिखी केस हिस्ट्री तक ही सिमट कर रह गयी हैं. शायद येही कारण है कि इस शहर से फैमिली डाक्टर रखने की कांसेप्ट ख़तम होती जा रही है.
यहाँ चंडीगढ़ में परिवार कल्याण निदेशक रहे डाक्टर एमपी मिनोचा से इसी मुद्दे पर करीब दस साल पहले एक बार बात हुई थी. तब उनका कहना था था कि डाक्टर-पेशेंट का रिश्ता अभी और कमजोर होगा. आने वाले बीस-तीस सालों में ही शहर के लगभग आधे डाक्टरों का उनके मरीजों से अदालती झगडा चल रहा होगा. सत्तर के दशक में चंडीगढ़ आये मिनोचा अब रिटायर होकर दिल्ली जा चुके हैं उनका कहना था कि कभी साईकिल चलाने वाला शहर अब सैर भी नहीं करता. नतीजन, हाई ब्लड प्रेशर, डाइबिटीज और मोटापा बढ़ने लगा है. रही-सही कसर ट्रेफिक का धुआं पूरी कर रहा है.
खैर, उम्मीद की जानी चाहिए कि यह शहर जवानी में ही बूढ़ा न लगने लगे.

No comments: